Quantcast
Channel: Mansi Sharma – Beauty Duniya
Viewing all articles
Browse latest Browse all 10

Dandruff Kyu Hota Hai, जाने ये 7 कारण और बेहतरीन घरेलू इलाज

$
0
0

अगर आप डैंड्रफ से परेशान हैं तो आपके मन में यह सवाल भी स्वाभाविक रूप से उठता होगा कि आखिर Dandruff Kyu Hota Hai. आज के इस लेख में हम आपके मन में उठ रहे इस सवाल को अपने रिसर्च और अनुभवों के द्वारा संजोए हुए इस लेख से हल करने की कोशिश करेंगे।

ज्यादातर लोगों को पसंद आने वाला ब्लैक कलर अचानक से नापसंद हो जाता है उसका कारण है डैंड्रफ। डैंड्रफ की ब्लैक कलर पर वो चमक जो किसी भी पार्टी या फंक्शन में आपकी चमक को कम कर देती है जिसकी वजह से आप लोगों के सामने असहज और शर्मिंदा अनुभव करते हैं।

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो किसी को भी परेशान कर सकती है और पीड़ित अगर डैंड्रफ का घरेलू इलाज गूगल पर सर्च करता है तो वह यह भी जानना चाहता होगा कि Dandruff Kyu Hota Hai

तो इस लेख में डैंड्रफ होने का कारण के साथ-साथ डैंड्रफ का घरेलू इलाज भी जानने को मिलेगा, तो चलिए पढ़ते हैं पूरा लेख।

डैंड्रफ होने का कारण | Dandruff Kyu Hota Hai

Dandruff Kyu Hota Hai

डैंड्रफ होना बालों की सबसे बड़ी समस्या है। क्योंकि, यह ना सिर्फ बालों की जड़ों तक पोषण पहुंचने से रोकता है, बल्कि उन्हें कमजोर भी बनाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि डैंड्रफ के पीछे क्या कारण होते हैं? अगर आप डैंड्रफ के इन कारणों से बचाव कर लेंगे, तो डैंड्रफ की समस्या अपने आप खत्म हो जाएगी। आइए जानते हैं कि सिर में डैंड्रफ होने के क्या कारण होते हैं।

1. सेबोरीक डर्मटाइटिस

ये डैंड्रफ का ही एक प्रकार है, जो ज्यादातर ऑयली स्किन वालों को होता है। इस डैंड्रफ में पपड़ी चिपचिपी, सफेद या पीले रंग की होती है। जबकि सिर की त्वचा अक्सर लाल हो जाती है। सिर में रह-रहकर खुजली भी होती है।

बाद में ये डैंड्रफ बढ़कर नाक, भौंह, कानों के पीछे, जांघों के बीच और कई बार अंडर आर्म्स में भी हो सकता है। इस समस्या के होने पर तुरंत डाक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

2. मलेस्सेजिया

ये यीस्ट जैसा एक फंगस होता है जो डैंड्रफ का एक मुख्य कारण है। जिसकी वजह से ज्यादातर लोगों को डैंड्रफ की समस्या होती है। लेकिन कई बार इसकी बढ़त कंट्रोल से बाहर हो जाती है। ये समस्या भी ज्यादातर ऑयली स्किन वालों में ही पाई जाती है।

इस समस्या के होने पर सिर में खुजली होती है, जिसके कारण सिर में स्किन कोशिकाएं तेजी से बढ़ने लगती हैं और सिर से पपड़ी झड़ने लगती हैं। घर में घरेलू उपायों से आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं।

3. एग्जिमा और सोरायसिस

स्किन की कुछ सामान्य समस्याओं और बीमारियों के कारण भी कई बार डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। स्किन की समस्याएं जैसे एग्जिमा और सोरायसिस इन बीमारियों में प्रमुख हैं। इन दोनों बीमारियों के अलावा कुछ बीमारियों जैसे पार्किंसन के कारण भी लोगों को डैंड्रफ Dandruff हो सकता है।

4. ड्राई स्किन

ड्राई स्किन भी डैंड्रफ का एक सामान्य लक्षण है। ड्राई स्किन की वजह से ना सिर्फ आपके सिर में डैंड्रफ होता है अगर आपकी फेस की त्वचा भी ड्राई है तो आपकी भौंहें भी डैंड्रफ से ग्रसित हो सकती हैं।

5. बालों की सफाई का ध्यान न रखना

अगर आप अपने बालों को नियमित रूप से वॉश नहीं करते तो बालों में डैंड्रफ जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसीलिए स्पेशली सर्दियों में बालों को सप्ताह में तीन बार वॉश करना जरूरी है।

6. दवा और स्टेरॉयड

लंबे समय से दवा और स्टेरॉयड का इस्तेमाल करने से भी रूसी हो जाती है मानसिक तनाव का सामना कर रहे लोगों में भी डैंड्रफ की समस्या देखी गई है

7. गलत हेयर प्रोडक्ट

ऐसा देखा गया है कि अगर आप अपने सिर की त्वचा के अनुसार हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करते तो उससे आपको हेयर से संबंधित हो सारी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं उन्हीं में से एक है डैंड्रफ, इसीलिए अपने सिर की त्वचा के अनुसार हेयर प्रोडक्ट का चयन करें।

सिर में रुसी का इलाज | Balo Me Dandruff Kaise Hataye

1. नारियल तेल

 Balo Me Dandruff Kaise Hataye

नारियल तेल को हल्का गुनगुना करके उसमें नींबू का रस और देसी कपूर मिलाकर सिर की मसाज करें औ और 2 घंटे के बाद हेयर वॉश करें। इससे बालों को सिल्की भी बना सकते हैं।

2. नीम

Balo Me Dandruff Kaise Hataye

नीम की पत्तियां नेचुरल एंटीसेप्टिक होती है। 2 लीटर पानी में नीम की पत्तियों को तब तक पकाएं जब तक हो एक लीटर ना बच जाए। अपने हेयर को एंटी डैंड्रफ शैंपू से वॉश करने के बाद इस नीम के पानी को अपने बालों में डालें और बालों को साफ तौलिए से लपेट लें।

3. दही

Dandruff Kyu Hota Hai

पुराने समय से दही का इस्तेमाल डैंड्रफ को खत्म करने के लिए होता आया है। दही से आप हेयर मास्क बना सकते हैं जिससे डैंड्रफ 100% खत्म हो जाता है। यह Hair Smoothening At Home का बेस्ट तरीका है। नीचे दी गई है वीडियो डैंड्रफ पर पूरी तरह से असरदार है।

Best Anti Dandruff Shampoo

यहां पर हम बेस्ट एंटी डैंड्रफ शैंपू को लिस्ट कर रहे हैं जो आपकी डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में आपकी हेल्प करेगा।

निष्कर्ष । Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको Dandruff Kyu Hota Hai , सिर में रुसी का इलाज और Best Anti Dandruff Shampoo बताएं। डैंड्रफ के कारण स्पष्ट होने के बाद आप अपनी समस्या के अनुसार घरेलू उपाय इस्तेमाल करके डैंड्रफ की समस्या से राहत भी पा सकते हैं।

आर्टिकल में बताए गए डैंड्रफ हटाने के घरेलू नुस्खे बहुत ही कारगर है उपरोक्त वीडियो में जो तरीका डैंड्रफ को हटाने का बताया गया है वह भी 100% असरदार है। आप उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

डैंड्रफ के कारण बताने के साथ हमनें आपको बालों में रूसी दूर करने के उपाय भी बताए हैं। आप इन उपायों को इस्तेमाल करें और हम से शेयर करें कि कौन सा उपाय आपको इफेक्टिव लगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इसे आगे शेयर भी कर सकते हैं क्योंकि अच्छी इंफॉर्मेशन जितनी बांटी जाए उतनी ही कम है।

FAQ

FAQ

1. सिर में डैंड्रफ क्यों होता है?

सिर में डैंड्रफ के लिए कारण हो सकते हैं जैसे:

  • सर्दियों में गर्म पानी का इस्तेमाल
  • हार्ड शैंपू का इस्तेमाल
  • ऑइली स्कैल्प
  • थायराइड की समस्या
  • बालों की सफाई ना रखना

2. डैंड्रफ कैसे हटाए?

  • हॉट ऑयल की मसाज डैंड्रफ में राहत पहुंचाती है। गुनगुने नारियल के तेल में कपूर और नींबू का रस मिलाकर अपने बालों में लगाएं।
  • दही में एलोवेरा जेल और कैस्टर ऑयल मिलाकर अपने बालों में लगाएं।
  • फ्लैक्स सीड का जेल डैंड्रफ को खत्म करने में काफी हेल्पफुल है।

3. 5 मिनट में डैंड्रफ से कैसे छुटकारा पाएं?

एक गिलास गर्म पानी में पांच से छह चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं और इस पानी को अपने सिर धोने वाले पानी में मिलाकर इससे हेयर वॉश करें। इससे आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएगी। याद रहे गर्म पानी से सिर नहीं धोना चाहिए।

4. दही से डैंड्रफ कैसे हटाए?

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड डैंड्रफ को पूरी तरह से खत्म कर देता है। इसीलिए अगर आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो दही में नींबू का रस, कोकोनट ऑयल मिलाकर अपने बालों की स्कैल्प पर लगाएं और 1 घंटे के बाद नार्मल पानी से हेयर वाश करले।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 10

Trending Articles